पुलिस तथा सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने किया रूट मार्च
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को सकुशल संपन्न कराने के क्रम में आज दिनांक 29 मार्च 2019 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री तोमर तथा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री असित श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री रमेश कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल तथा पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा जिले में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराए जाने हेतु रूट मार्च किया गया ।
इस दौरान थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत बरदहिया बाजार, डीघा बाईपास, सब्जी मण्डी, मधुकुंज तिराहा, मुखलिसपुर रोड तिराहा, गोला बाजार आदि स्थानों पर रूट मार्च किया गया । इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा जनता से अपील की गई की वे भयमुक्त होकर आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के निर्वाचन में भाग लेते हुए मतदान करे यदि कोई आपसी सद्भाव और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई ।