दतिया। 32 दिन से लापता राजप्रताप सिंह चौहान के परिवार के सदस्य शनिवार को दोपहर 1 बजे के करीब पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित एस पी कार्यालय पहुँचे और पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश ब्यक्त किया।
अपह्रत राजप्रताप के परिवार के लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उक्त मामले में सक्रियता दिखती तो आज राजप्रताप हमारे वीच होता। परिजनों के प्रदर्शन के बाद दतिया एस डी ओ पी एवं मामले में विशेष टीम प्रभारी गीता भारद्वाज ने कहा कि पुलिश निरंतर मामले में काम कर रही है।
आक्रोशित परिजनों ने आज फिर दोहराया कि अगर जल्द ही उनके बेटे का सुराग नही लगा तो वह सपरिवार आत्मदाह करेंगे।