तीन असलहाधारी युवक गिरफ्तार : दो अधिया, दो कट्टे एक पिस्टल जप्त,
पुलिस की कार्यवाही
——————————-——
दतिया। दुरसड़ा थाना पुलिस ने निरंतर की जा रही कार्यवाहियों में एक और इजाफा किया है। दुरसड़ा पुलिस ने अपराध घटित करने की नियत से भांडेर जा रहे दो वाइको पर सबार तीन असलहाधारी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दुरसड़ा पुलिस थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को आड़ा गोला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अधिया बन्दूक, दो कट्टा एव एक पिस्टल व 17 जिंदा राउंड जप्त किये है। पुलिस ने
विपिन यादव, आनंद दुबे एवं प्रदीप यादव नामक बदमाशो को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। भांडेर एसडीओपी राजीव चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बारदात का खुलासा किया है। एसडीओपी ने बताया कि उक्त बाइक सबार तीन बदमाश हथियार लेकर बड़ी बारदात घटित करने दतिया से निकले है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही दुरसडा थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया तथा जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार एवं कारतूस बरामद किए है। जब इनसे पूछताछ की गई तो बदमाशों द्वारा भांडेर में बारदात घटित करने के जाना बताया। पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला के निर्देश एवं एसडीओपी राजीव चतुव्रेदी के मार्गदर्शन में दुरसड़ा थाना प्रभारी की कार्यवाही।