खेत मे खड़ी गेहूँ की फसल में लगी आग
, फसल जलकर हुई नष्ट : ग्राम नोनेर की घटना
———————————–
दतिया। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी स्थित ग्राम नोनेर में एक खेत में आग लग गई। खेत में आग लगने की वजह से खेत में खड़े ट्रांसफर में से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है। जिससे ग्राम के ही दो खेतों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया ओर दो खेतो में खड़ी गेहूं की फसल पूर्णता आग लगने से नष्ट हो गई । आग ग्राम नौनेर के के दो खेतों में लगी। जिसमें एक खेत राजकुमार पुत्र छोटेलाल जोशी का जोशी का है तो दूसरा खेत ग्यासी प्रजापति का है। दोनों का रकबा 0.89 राजकुमार जोशी एवं 0.45 ग्यासी प्रजापति है। आग लगने की जानकारी लगने पर राजस्व विभाग के आरआई, पटवारी वीना रावत एवं जिगना थाना प्रभारी विजय लोधी एव फायरब्रिगेड गाड़ी मोके पर पहुँची। लेकिन तब तक गेहू के खेत मे लगी आग खेत मे खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले चुकी थी। राजस्व टीम के अनुसार आग लगने का रकबा चार बीघा है, जबकि खेत मालिक के अनुसार लगभग आठ बीघा में पहल जलकर नष्ट हुई है। इसके पश्चात राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान एवं घटना का पंचनामा तैयार किया है।