लोकसभा निर्वाचन में मीडिया का सहयोग आपेक्षित – कलेक्टर
इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए कलेक्टर श्री जादौन
दतिया | 02-अप्रैल-2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 में 12 मई 2019 को मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन संबंधी तैयारियों से मीडिया को अवगत कराने के उद्देश्य से नवीन कलेक्ट्रेट भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जादौन ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में आप सभी का सहयोग आपेक्षित है। निर्वाचन आयोग की सूचनाओं को जनता तक पहुंचाने में आप सक्रिय भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि मतदाता प्रतिशत बड़ाने में मतदाता जागरूकता अभियान में भी सहभागी बन सकते है।
मतदाता जागरूकता के संबंध में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नारे, लेखन, रैलियां, बैनर, होर्डिग के अलावा एलईडी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेड मशीनों से भी मतदान केन्द्रवार तथा विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थायें की जा रही है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक दस के अनुपात में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैम्प होगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 15-15 मटके ठंडे पानी के ढ़कन सहित रखकर 300 लीटर पानी की व्यवस्था की जायेगी। मतदान केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर रखना जरूरी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मेडीकल किट के साथ एक मेडीकल अटैण्ड़र उपस्थित रहेगा। जिसके पास दवाओं और मलम पट्टी की जरूरी किट मौजूद रहेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहेगी। जिसमें 200-200 वॉट के वल्व, हैलोजन लाईट आदि की व्यवस्था रहेगी। बीएलओ मतदाता सूची के साथ हैल्प डैस्क पर उपस्थित रहेगा। हैल्प डैस्क पर मतदाता को जरूरी जानकारी सूचक चिन्ह लगाये जायेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विभिन्न स्थानों पर लोकेशन फेसीलिटी आदि के संबंध में सूचनात्मक पंपलेट और चिन्ह लगाये जायेंगे। महिला पुरूष के लिए पृथक-पृथक टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बच्चों के लिए क्रैच की व्यवस्था रहेगी मतदान करते समय वोटर्स के बच्चों को क्रैच (पालनाघर) में अटैण्ड़र देखभाल करेगा।ल