👉 खबर समाज हित मे
- 🍾 गोहद हुआ नसे की चपेट में।
पिछले कई सालों की अपेक्षा गोहद को इस बार गांजा ,स्मेक , दारू ने बुरी तरह से जकड़ लिया है। - हर गली , नुक्कड़, पर दारू स्मेक गांजा बेचने बाले मिल जाएंगे। जिसके चलते कम उम्र के बच्चों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है, बुजुर्ग, युवा , एवं बच्चे भी इन नसे की चपेट में आने से अछूते नही रहे।
- वहीं बात करें हम शराब की, तो ठेकेदार के द्वारा ठेके के अलावा शराब का अबैध कारोवार गली , मोहल्लों,होटलों ओर तो ओर छोटे छोटे ठेलों पर शराब रख कर विचबाई जा रही है।जिससे समाज का माहौल खराब होने के साथ साथ लोगों के घर भी बर्वाद हो रहे हैं।
- ठेकेदार के द्वारा ठेके के अलावा जो गली , मोहल्ले ,छोटी दुकाने एवं होटलों पर धड़ल्ले से बिक रही अबैध शराब बन्द करवानी चाहिए। पुलिश प्रशाशन को पूरी जानकारी होने के बावजूद भी इन पर कोई शिकंजा नही कस पा रही।
- बल्कि ठेकेदार के द्वारा पुलिस को महीना दारी देने का आरोप भी लगा चुका है।
कुछ सवाल
- 👉 सवाल न. 1- अगर पुलिस को सारी जानकारी रहती है तो क्यों कार्यबाही नहीं करती
- 👉 सवाल न. 2- गली मोहल्लों में बिक रही शराब से समाज पर कितना असर पड़ता है।
- 👉 सवाल न.3- क्या पुलिस प्रशाशन अपना काम सही तरीके से नहीं करती।
- 👉 सवाल न.4- क्या ठेके के अलावा शराब को कंही ओर न बिकने दिया जाए।
- 👉 सवाल न.5- इन सभी नासिले पदार्थो से समाज पर कितना असर पड़ता है।
👉 इन सवालों के जवाब ओर अपने सुझाव हमे हमारे व्हाट्सएप नम्वर 9407207963, 9926261372 पर दे सकते है।
जल्द ही इस खबर का सम्पूर्ण विश्लेषण मिलेगा – आर बी न्यूज इंडिया और एम पी हलचल टी वी न्यूज़ पर