दतिया। इंदरगढ़ पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे एक जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने पांच जुआरियो को हार जीत का दाव लगाते हुये गिरफ्तार किया है तथा इनके कब्जे से पुलिस ने 18 हजार 600 रूपए नगद जप्त किये हैं। इंदरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाम 5:00 बजे के लगभग ग्राम जोनिया का हार भरत रावत की कोठी के पास खेले जा रहे हार जीत के खेल में राममिलन परिहार, प्रताप कुशवाहा, चंद्रशेखर जाटव, संजय सोनी, श्याम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। तथा इनके कब्जे से एक ताश की गड्डी बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर साधना सिंह कुशवाह, एएसआई सियाराम गोड़ की सराहनीय कार्यवाही।