दतिया सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर सूचना मिली की ग्राम राधापुर मे कुछ लोग ताश के पत्तों से हार जीत का दाब लगा रहे हैं मोके पर रवाना होकर देखा तो 5 लोग जुआ खेल रहे थे सभी को घेरकर बंदी कर तलाशी ली मोके से एक ताश की गडडी व 3000, रुपये मिले ,, श्री मान पुलिस अधीक्षक द कल्याण चक्रवर्ती व श्री मान उप पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला व श्री मान एस डी ओ पी गीता भारद्वाज के निर्देशन मे सिविल लाइन प्रभारी प्रीति भार्गव ,व, ए एस आई विपिन पाठक ,एच सी हाकिम ,एच सी दीप सिंह आर सतीश सिंह आर मनोज आर जितेन्द्र की कार्यवाही।