पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई थाना मेंहदावल, डायल – 100 व रेडियो शाखा के कार्यों की समीक्षा
आज दिनांक 03.04.2019 को पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर द्वारा थाना मेंहदावल, यूपी 100, एंव रेडियो शाखा, के कार्यों की समीक्षा की गई तो पाया गया कि थाना मेंहदावल में कुल18 केस की विवेचना लंबित है। अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी एंव विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाना मेंहदावल में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई तो धारा 107/116 में निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। साथ ही साथ 110 सीआरपीसी में 70 लोगों की नेक चालान पर पाबन्ध किया गया है। क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्र के जमा कराने की कार्यवाही में ऐसे लोगों के शस्त्र को छोड़कर जिनके पास सुरक्षा हेतु शस्त्र रखना आवाश्यक है के अलावा सभी शस्त्रों को जमा कराया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल को निर्देशित किया गया कि निरोधात्मक कार्यवाही करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी नाबालिक बच्चे वृद्ध या ऐसे व्यक्तियों का 107/116 ना किया जाए जिनसे शांति भंग का खतरा न हो। इस गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल श्री कपिलमुनि सिंह, निरीक्षक अपराध सौदागर राय, उ0नि0 शैलेन्द्र शुक्ल, उ0नि0 कैलाश यादव, उ0नि0 राधेश्याम प्रसाद मौजूद रहे। इसी क्रम मे यूपी 100 के प्रभारी कमला यादव भी अपने सभी कर्मचारी के साथ गोष्ठी में मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यूपी 100 मे चल रही पीआरवी के कार्यों की समीक्षा किया गया तो इनका रिस्पांस समय बहुत अधिक था। रिस्पांस समय कम करने के लिए निर्देशित किया गया कि किसी सूचना का एकनालेजमेंट को शीघ्रता से ल़ॉक कर त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुचकर रिस्पांस समय कम किया जाए। तथा पीआरवी कर्मचारियों की लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये। यूपी 100 के भवन में जो कार्य किया जा रहा है उसको स्वंय की देख रेख में गुणवत्ता परख निर्माण के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में रेडियो शाखा के निरीक्षक भी अपने सभी कर्मचारियों के साथ गोष्ठी में मौजूद थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि काफी संख्या मे वैट्री खराब हो गई है और चुनाव के समय स्टेटिक सेट/ हैड हेल्ड सेट की आवाश्यकता पड़ेगी जिनकी मांग की गई है। निरीक्षक रेड़ियो को निर्देशित किया गया कि चुनाव के समय जो भी वस्तुएं/सेट रेड़ियों मुख्यालय से मांगे गये है। उनको शीघ्रता से मगां ले। जनपद में जिस किसी उ0नि0 को हैण्ड हेल्ड सेट की आवाश्यकता है वायरलेस कराकर उनको आवांटित कर दिया जाए। जो भी घटना की सूचना प्राप्त होती है उनपर त्वरित गति से कार्यवाही की जाए और अधिकारियों को भी सूचित किया जाए। थानों पर गाड़ियों और थानों चौकी पर पर लगे सेट बॉक्स को एकबार चेक कर लें ताकि चुनाव के समय सूचना के आदान-प्रदान में कोई समस्या न हो। कृफटो सेंटर चालू करने के लिए वस्तुओं के डिमांड को रेड़ियों मुख्यालय भेजा गया है उनको मुख्यालय से समपर्क कर मगां लिया जाए ताकि कृफटो सेंटर चालू किया जा सके। जिस भी अधिकारी के लोकेशन जनपद में लिया जाता है उनका स्पेस्फिक स्थान लिया जाए जनरल लोकेशन न अंकित किया जाए। पुलिस अधीक्षक महोदय. द्वारा सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को और अधिक सचेत होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए