विधि के समक्ष सब समान : रामजीशरण राय
दतिया। राष्ट्रीय विधिकसेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया की अध्यक्ष / जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव व
सचिव / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय द्विवेदी के मार्गदर्शन में डोर टू डोर अभियान को जिले में सफल बनाने के लिए पराविधिक स्वयंसेवक (पैरालीगल वॉलंटियर्स एवं पैनल लायर्स के गठित दल द्वारा ग्रामीण समुदाय को विधिक जानकारी देने के साथ ही लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता व मध्यस्थता के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि समुदाय में विधिक सेवा प्राधिकरण की पहुँच बढ़ सके साथ ही अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें और विवाद रहित समाज व गांव की स्थापना हो सकेl
डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, सचिव व जिला विधिक सहायता अधिकारी के निर्देशन में गठित दल में सम्मिलित पराविधिक स्वयंसेवक (PLV) रामजीशरण राय, सरदार सिंह गुर्जर, बलवीर पांचाल, पीयूष राय व राजकुमार विश्वकर्मा ने ग्राम सेरसा, राजापुर, इकौना व सुंदरपुरा में जागरूकता गतिविधि के तहत घर-घर सम्पर्क कर विधिक जानकारी देते हुए आगामी 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।
उक्त दल के प्रभारी रामजीशरण राय ने ग्रामीणों के प्रश्नों का समाधान करते हुए बताया कि विधि (कानून) के समक्ष सब समान हैं वहां जाति, धर्म, क्षेत्र, आर्थिक व राजनैतिक आदि आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता।
सरदार सिंह गुर्जर ने निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। एडवोकेट अशोक चौबे ने मध्यस्थता के बारे में बताया। बलबीर पांचाल व राजकुमार विश्वकर्मा, पीयूष राय ने पम्पलेट वितरित कर ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी।
संचालित अभियान 10 दिवसीय आयोजित किया जा रहा है जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता, पैरालीगल, लीगल एड क्लिनिक की स्थापना, लोक अदालत, मध्यस्थता, प्ली-बारगेनिंग के साथ ही राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित योजनाओं के प्रति जागरूकता लाना है। उक्त जानकारी पीयूष राय ने दी।