दतिया। इंटरनेशनल रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जन्म से लेकर 5 वर्ष बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो निवारण की खुराक दी जायेगी क्लब द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में सहयोग किया जाएगा।
क्लब के अध्यक्ष रोटे. पंकज जड़िया ने बताया कि पीताम्बरा पीठ मंदिर पर क्लब द्वारा बूथ पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, एंव सहयोग किया जाएगा।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान द्वारा 7,8,9 अप्रैल 2019 को अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें क्लब के सचिव रोटे. रामजीशरण राय ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अपने निकटतम बूथ पर जाकर अवश्य पिलाये, ध्यान रहे एक भी बच्चा छूट न पाये।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अप्रैल 2109 के चरण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डॉ. पी.के. शर्मा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.के. सोनी प्रातः 08 बजे कल 7 अप्रैल को करेंगे।
इस अवसर पर जिला चिकिसालय से आरएमओ डॉ. वरुण, डॉ. सूरी, डॉ. विशाल वर्मा, आशीष खरे, क्लब के रोटे. डॉ. हेमंत जैन, रोटे. डॉ. मुकेश सिंह राजपूत, रोटे.
डॉ. दिनेश समनानी, रोटे.
डॉ. भारती बाथम, रोटे.
अशोक सोनी, रोटे. तनमय मिश्रा, रोटे.
स्वाति श्रीवास्तव, रोटे.रोचवानी, रोटे.
रवि श्रीवास्तव, रोटे.
सरदार सिंह गुर्जर, रोटे. अशोक शाक्य, मुरारी कुशवाह, नितेन्द्र पाल, पीयूष राय, बलवीर पांचाल, सुवेश भार्गव,
आदि उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी रोटे. तनमय मिश्रा क्लब कोषाध्यक्ष ने दी।