नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया । इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद हैं। भाजपा ने पिछली बार की तरह इस बार भी इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि संकल्प पत्र में भाजपा का जोर किसानों और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर रहेगा। इसके साथ ही पार्टी युवाओं के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर भी कई ऐलान कर सकती है। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण की पहल को भी जोर-शोर से उठाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि भाजपा घोषणापत्र जारी के करने के साथ बीते पांच साल के कामकाज की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी पेश कर सकती है। रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों की रूपरेखा भी सामने रखेगी।
नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को नामांकन भरेंगे – प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन भरेंगे। इससे पहले वे जुलूस भी निकालेंगे। इसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर भाजपा पदाधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रविवार रात मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक भी हुई।