चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दे चुके शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनॉक 13.04.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत बजरंग नगर से 02 अभियुक्त – 1 – विजय चौहान 2 – विशाल गुप्ता व 04 बाल अपचारियों को 02 अदद बैट्री, 02 अदद इन्वर्टर, 01 अदद एलईडी टीवी, 03 अदद पानी का मोटर, 09 पैकेट सिगरेट, 35 पीस रजनीगंधा, 19 पीस कमला पसन्द, 08 पीस विमल व 27 शीशी (200 ml) देशी शराब बंटी बबली के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर 02 अभियुक्त 1 – लालू प्रसाद यादव 2 – बलराम यादव को भी गिरफ्तार किया गया है । बरामद चोरी के सामान के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 262 / 19 धारा 41 / 411 / 457 / 380 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी से थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 252 / 19 धारा 457 / 380 भादवि, मु0अ0सं0 259 / 19 धारा 457 / 380 व मु0अ0सं0 260 / 19 धारा 457 / 380 का अनावरण हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬ –
1 – विजय चौहान पुत्र बल्ली उर्फ बाली चौहान निवासी भानपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती हाल पता बजरंग नगर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2 – विशाल गुप्ता पुत्र जगनरायण गुप्ता निवासी कसैला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
3 – लालू प्रसाद यादव पुत्र गंगा प्रसाद यादव निवासी गोशाईपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
4 – बलराम यादव पुत्र स्व0 सिधोर निवासी बरईपार पैठान थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
नोट – उपरोक्त 04 अभियुक्तो के अतिरिक्त 04 बाल अपचारी भी गिरफ्तार है ।
कुल बरामदगी –
02 अदद बैट्री, 02 अदद इन्वर्टर, 01 अदद एलईडी टीवी, 03 अदद पानी का मोटर, 09 पैकेट सिगरेट, 35 पीस रजनीगंधा, 19 पीस कमला पसन्द, 08 पीस विमल व 27 शीशी (200 ml) देशी शराब बंटी बबली
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम सभी लोग दिनॉक 06/07-04-2019 की रात को जलकल रोड से राजेश चौधरी की दुकान का ताला तोड़कर एक्साइड बैटरी, इन्वर्टर, सिगरेट व गुटखा चुराये थे तथा उसी रात को नेहिया मे देशी शराब की दुकान से एक पेटी देशी शराब व 1600 रुपये नकद चुराये थे जिसमे से 27 शीशी बची है और शराब हम लोग पी गये है तथा पैसा हम लोग आपस मे बाट लिये थे जो खर्च हो गया है । पानी का मोटर बहुत पहले चुराये थे जो अब याद नही आ रहा है । आज हम लोग इकट्ठा हुये थे कि चोरी के सामानो को बाटकर कही बेच दिया जाय । अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग दिनॉक 11/12-04-2019 की रात को रेलवे लाइन के पास देवेन्द्र चौधरी के मकान का ताला तोड़कर ल्यूमिनस की बैट्री व इन्वर्टर तथा क्राम्पटन पानी का मोटर चुराये थे तथा कुछ दिन पहले खलीलाबाद इन्टर कालेज स्कूल से एक एलईडी टीवी चुराये थे । इसके अतिरिक्त हम लोग फरवरी माह मे प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद प्रथम मे ताला तोड़कर चोरी किये थे लेकिन कुछ मिला नही था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 श्री सतेन्द्र यादव, हे0का0 राघवेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 जमीर, हे0का0 धरविन्द यादव, हे0का0 अरविन्द पाण्डेय़, का0 वृजेश यादव