चोरी के सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनॉक 13.04.2019 को उ0नि0 श्री जय प्रकाश सिंह थाना कोतवाली खलीलाबाद के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत सोनी होटल के पास से 02 अभियुक्त – 1 – संतोष यादव 2 – प्रमोद राजभर को 80 किग्रा चोरी का लोहा के साथ गिरफ्तार कर व उनकी निशानदेही पर व 01 अदद चोरी की बैट्री, लोहा काटने वाली आरी, छीनी-हथौड़ा व लोहे के छोटे – छोटे टुकड़ो को बरामद किया गया । बरामद चोरी के सामान के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 263 / 19 धारा 41 /411 / 413 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण ¬ –
1 – संतोष यादव पुत्र वंश बहादुर निवासी भगवानपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
2 – प्रमोद राजभर पुत्र रामसुभग निवासी डीघा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
कुल बरामदगी –
80 किग्रा चोरी का लोहा
01 अदद चोरी की बैट्री
लोहा काटने वाली आरी
छीनी-हथौड़ा
लोहे के छोटे – छोटे टुकड़े
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताये कि बोरे मे चोरी का लोहे का कबाड़ है जिसे हम दोनो ने डालडा फैक्ट्री के अन्दर से चोरी से काटा है जिसे बेचने ले जा रहे थे हम लोग कुछ और लोहा उसी फैक्ट्री से काटे थे तथा एक चोरी की बैट्री भी है जिसे एक सप्ताह पहले मनियरा के पास खड़ी पिकप से चुराया था उसे भी उसी फैक्ट्री मे छुपाकर रखे है तथा लोहा काटने का यन्त्र भी उसी फैक्ट्री मे छुपाये है। हम लोग यह कार्य काफी दिनो से कर रहे है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–
उ0नि0 श्री जय प्रकाश सिंह, आरक्षी संतोष गुप्ता