इंटरनेशनल रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन द्वारा :
महावीर जयंती के उपलक्ष में हृदय जांच शिविर
दिनांक 17 अप्रैल को
दतिया। इंटरनेशनल रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के तत्वावधान में महावीर जयंती के उपलक्ष में हृदय व स्वास्थ्य जांच शिविर पाठक पालीक्लिनिक एवं माँ वैष्णो नेत्रालय शिवाजी नगर, जिला चिकित्सालय के पास दतिया पर 17 अप्रैल 2019 को अपरान्ह 1 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
उक्त आयोजित होने वाले शिविर के बेहतर संचालन हेतु क्लब परिवार के डॉ. हेमंत जैन के निवास शारदा बिहार कॉलोनी पर पंकज जड़िया अध्यक्ष रोटरी क्लब की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष तनमय मिश्रा ने किया। बैठक में शिविर की तैयारियों संबंधी चर्चा की गई जिसमें जांच व उपचार के लिए आने वाले नागरिकों पेयजल, बैठक, जांच व दवा वितरण आदि पर निर्णय लिए गए।
बैठक में क्लब के डॉ. दिनेश सामनानी दन्त रोग विशेषज्ञ, रवि श्रीवास्तव, अशोक सोनी, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. मुकेश राजपूत, तनमय मिश्रा, पंकज जड़िया, डॉ. भारती बाथम, स्वाती श्रीवास्तव, रामजीशरण राय आदि उपस्थित रहे।
क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांच चिकित्सक डॉ. प्रवीण मंगल( हृदय रोग विशेषज्ञ)
MBBS,MD Medicine,DM cardiology, डॉ मुकेश राजपूत ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) MBBS, MS OPHTHA, ASSISTANT PROFESSOR , DMC, डॉ. प्रीति चौहान राजपूत (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
MBBS, DOMS, डॉ. दिनेश सामनानी ( दंत रोग विशेषज्ञ) BDS, MIDA एवं डॉ. हेमंत कुमार जैन (सामान्य रोग विशेषज्ञ)
MBBS, MD General MEDICINE,
CcGDM, PGP Cardilogy , MSCmc clinical diabetology, FIAMR, LMIMA
सहायक प्राध्यापक, मेडीकल कॉलेज दतिया द्वारा निःशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पल्स रेट, sp02 , ईसीजी, लंग फक्शन टेस्टिंग, लिपिड प्रोफाइल, HbA1c, आखों की निशुल्क जांचे (आंखों का चश्मे का नंबर, जलन, आंखों से आंशू आना, एलर्जी , सफेद मोतिया, काला मोतिया आदि) पैरों की सुन्नता या जलन की जांच (नर्व टेस्टिंग) दांतो का दर्द, मसूड़ों से खून एवं मवाद आना, मुंह से बदबू , तम्बाखू और गुटखा खाने वाले मरीजों के मुंह (कि कैंसर तो नही है) की जांच व दवा वितरण निःशुल्क किया जावेगा।
उक्त जानकारी रामजीशरण राय सचिव इंटरनेशनल रोटरी क्लब मिड टाउन दतिया द्वारा दी गई।