दतिया। भांडेर व इंदरगढ़ नगर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेंवढ़ा – 22 व भांडेर- 21 में परिवर्तन रैली कांग्रेस स्टार प्रचारक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी पार्टी की जीत की हुंकार। भांडेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कु. घनश्याम सिंह व श्रीमती रक्षा संतराम सिरोनिया के समर्थन में सिंधिया ने क्षेत्रीय जनताजनार्दन से अपने मत देने की अपील करते हुए कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र के विन्दुओ पर बात रखी।
श्रीमंत सिंधिया ने सरकार आने पर किसानों के ऋण की माफी, पेंशन योजना की राशि मे बढ़ोतरी, युवाओं को रोजगार के अवसर सहित अन्य मुद्दों पर कार्य करने की बात रखी।
सिंधिया ने अपने उद्बोधन में जनता से वादा किया कि क्षेत्र के विकास के लिये कांग्रेस की सरकार बनने पर समुचित विकास करने के प्रयास किये जाएंगे।