कोतवाली पुलिस कर रही परिवारजन को परेशान : मामला संजू यादव की तलाश का
————————————-
दतिया।कोतवाली पुलिस संजू यादव नामक एक व्यक्ति की तलाश के लिए उसके परिवारजनों को एवं भाई को परेशान कर रही है। संजू यादव के परिवार जन एवं पिता द्वारा अपने पुत्र के संबंध विच्छेद कर चुके है। इसकी जानकारी लिखित में दी पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली पुलिस को भी अवगत कराया जा चुका है।उसके बाद भी कोतवाली पुलिस संजू यादव के परिवार को घर पहुंच कर परेशान कर रही है। मामला दतिया कोतवाली थाना क्षेत्र दांतरे की नरिया का है। जहां कोतवाली पुलिस संजू यादव के परिवार जनों को उसकी तलाश हैतू परेशान कर रही है। आवेदक रामकिशन यादव निवासी दांतरे की दरिया ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन बताया है कि वह मेहनत मजदूरी वाला व्यक्ति है इसके 3 पुत्र हैं। जिसमें से संजू यादव का चाल चलन ठीक न रहते हुये अपराधी प्रवृत्ति आवारागर्दी का हो गया है। तथा हमेशा बाहर रहता है। राम किशन ने बताया कि संजू यादव लगभग एक साल से घर पर भी नही आया है। उसको आशंका है कि उसका पुत्र संजय यादव कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। ऐसी स्थिति में संजू यादव से पूरे परिवार सहित मैंने संबंध विच्छेद कर लिए हैं और इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक एवं पेपर में भी प्रकाशित करा जा चुकी है। इसके पश्चात भी कोतवाली पुलिस द्वारा मुझे व मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। मुझे मेरे पुत्र संजू यादव की किसी प्रकार से जानकारी नहीं है।संजू द्वारा किसी प्रकार की घटना कारित की जाती है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ उसको ही माना जाए और उसके संबंध में मेरे परिवार एवं मुझे से समाप्त हो चुके है। वर्तमान समय से संजू यादव से मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है। इसलिए मेरे परिवार को परेशान नहीं किया जाए। यह जानकारी दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कराए जाने के पश्चात से ही सर्व हो चुकी है।