बसई कंजर डेरा पर दविश, भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहान जप्त
————————————-
बसई पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही
————————————-
दतिया। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बसई पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से बसई कंजर डेरा पर छापामार कार्यवाही की है। कार्रवाई के दौरान वसई कंजर डेरा से टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब एवं लहान जप्त की है। मौके से टीम ने लहान एवं लाखों रुपए की शराब को जप्त किया है। यह कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी आरपीएस जादौन एवं जिला पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देश एवं आबकारी अधिकारी श्रीमती अंशु के मार्गदर्शन में वसई पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की तो भारी मात्रा में पुलिस बल एवं टीम को देखकर कंजर जाति के लोग डेरा को छोड़कर मौके से भाग निकले। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए जमीन से कच्ची शराब को जेसीबी मशीन से निकाला और एक मोटरसाइकिल भी मौके से जप्त की है तथा बनी लहान को नष्ट किया गया है। उक्त कार्यवाही में जप्त शुदा शराब, लहान,उपकरण एवं वाहन की कुल कीमत 7 लाख रुपये बताई गई है। कार्रवाई में वसई पुलिस थाना प्रभारी जेके राजोरिया एवं समस्त थाना स्टाफ तथा सहायक आबकारी अधिकारी केएल भगोरा, आबकारी उप निरीक्षक विनीत शर्मा आदि वल मौजूद रहा।