रसगुल्ला फेक्ट्री में सवा पांच लाख नगदी चोरी
दतिया। वरदान रसगुल्ला फैक्ट्री में बेटे के साथ सोता रहा चौकीदार और अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री में रखे सवा पांच लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना में सबसे दिलचस्प बात यह है की अज्ञात चोर फैक्ट्री में तोड़फोड़ करते रहे और चौकीदार और उसका बेटा कुम्भकरण की नींद में सोता रहा।
घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात चोर फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर भी खींच ले गए। घटना की जानकरी मिलने पर एसडीओपी धर्मेद्र सिंह तोमर और टीआई प्रीति भार्गव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और चौकीदार मन्नू कुशवाहा एवं उसके पुत्र रामकुमार से पूंछतांछ की। सिविल लाइन पुलिस घटना की जांच में जुटी।