दतिया। किला चौक पर धूं धूं कर जला पुतला पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ओर सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री एलपी कोली का जला पुतला।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच शहर के हृदय स्थल क़िलाचौक पर जला पुतला।
सरकारी आवास को चुनाव आचार सहिंता पर खाली न कराने के मामले में कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की पूर्व शिकायत पर सुनवाई न होने के बाद जलाया गया पुतला।
निर्वाचन समय में पुतला जलाने की नही ली गई परमीशन, प्रशासन को कानों कान तक भनक नहीं।।
देखिये क्या कहते है एसडीएम
अनुविभागीय अधिकारी मनोज प्रजापति के अनुसार पुतला जलाने की ना कोई परमिशन ली गई ना ही मुझे इस बारे में कोई जानकारी है।