झांसी। महिलाओं व बच्चों को हिंसामुक्त वातावरण निर्मित करने व रेप मुक्त भारत बनाने हेतु बुन्देलखण्ड की स्वयंसेवी संस्थाओं के सांझा मंच का गठन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन ट्रस्ट व बुंदेलखंड डेवलपमेन्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल वीरांगना, झाँसी में रेप मुक्त भारत अभियान के तहत जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि प्रदीप आदित्य जैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, श्रीमती उर्मिला तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तरप्रदेश, बाबूलाल तिवारी संयोजक बुंदेलखण्ड मुक्ति मोर्चा, अनमोल तिवारी प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह यादव लोकसभा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी झांसी, संतोष कुशवाहा एकता पार्टी बाँदा सहित अन्य उपस्थित रहे। उक्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी पार्टी के महिलाओं व बच्चों के हित मे हिंसामुक्त भारत बनाने रोडमैप को स्पष्ट किया साथ ही उपस्थित समुदाय के प्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर दीक्षित व कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रमुख आयोजक अमित त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। साथ ही बुन्देलखण्ड स्तरीय सांझा मंच के गठन की अपेक्षा जाहिर की जिस पर उपस्थित बुन्देलखण्ड मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंच गठन किया।
बुन्देलखण्ड सांझा मंच में मध्यप्रदेश के दतिया जिले से रामजीशरण राय, अशोककुमार शाक्य, भिण्ड से आर.एस. गौर, होमसिंह गौर ग्वालियर से शैलेष सिंह कुशवाह, शिवपुरी से अनुपम साहू, छतरपुर से धीरेन्द्र नायक, खजुराहो से सुनील चौधरी, दमोह से कांति दुबे, पन्ना यूसुफ बेग व झांसी से अमित त्रिपाठी एवं ललितपुर से सुधीर दीक्षित सहित अन्य के नाम सम्मिलित किए गए जो आगामी समय में मुद्दे पर समुदाय को जागरूक करने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों से अपने अपने क्षेत्र में शपथपत्र भरवाने का कार्य भी उक्त साँझा मंच के साथी जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे। ताकि वे निर्वाचित होने पर और सरकार ने पर महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षात्मक प्रयास करें साथ ही उनके हित मे प्रभावी कानून बनाने की आवाज बुलंद कर सकें जिससे हिंसा मुक्त, भय मुक्त समाज निर्मित ही सके। उक्त जानकारी रामजीशरण राय ने दी।