दतिया। आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी नागरिक आवश्यक रूप से मतदान कर लोकतंत्र के महां त्यौहार में सहभागी बनें। भारत निर्वाचन आयोग के इस संदेश को पोस्टर्स के माध्यम से जन जन तक पहुचाने के लिये आज पुणे जम्बुतवी झेलम एक्सप्रेस को दतिया रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपीएस जादौन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री बीएस जाटव, उपायुक्त विकास श्री सुबोध दीक्षित, सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) मनोज द्विवेदी, स्टेशन अधीक्षक श्री अग्रवाल तथा श्री हर्ष खरे आदि उपस्थित थे।