दतिया। बाइक सबार बदमाशों ने भिण्ड से लौट रहे दम्पत्ति को कट्टा की दम पर लूट की बारदात को अंजाम दिया है। बदमाश दम्पत्ति से मोवाइल, जेबरात ओर नगदी छीन ले गए। बदमाशो ने घटना डीपार थाना क्षेत्र के मौ-सेवढा रोड पर घटित की है। अमायन जिला भिंड से दतिया आ रहे दम्पत्ति के साथ लूट की घटना। शेलेन्द्र सिंह चौहान ओर उसकी पत्नी के साथ हुआ लूट की घटना। बाइक सवार चार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर जेवरात, मोबाइल और नगदी लूटी। डीपार थाना क्षेत्र में 24 दिन के अंदर लूट की दूसरी घटना। दो अप्रैल को रेत भरकर ले जा रहे ट्रक ड्राइवर से लुटे थे 22 हजार। बदमाशों की दहशत से गांव के सुने सड़क मार्गों पर सनाटा। दिन दहाड़े हो रहीं लूट की घटनाएं। पुलिस अधिकारियों का जनता से संपर्क कटा इसलिए बढ़ रहीं घटनाएं। अब न जनसंवाद ओर सीधा संवाद बंद। पुलिस को सूचना देने से भी डरने लगे लोग।