संतकबीरनगर
महुली थाना इंस्पेक्टर ने किया सराहनीय कार्य 03 दिन से भूंखी प्यासी महिला को खिलाया खाना
द्वारा –
आज दिन शुक्रवार को थाना महुली पर एक महिला जो 03 दिन से खाना नही खायी थी भूंखी-प्यासी अपनी फरियाद लेकर थाने पर आयी जिसे सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक थाना महुली शैलेन्द्र राय द्वारा महिला का0 रेनू पाल के साथ ले जाकर भोजनालय मे खाना खिलावाया गया । महिला का आरोप था कि उसका पारिवारिक विवाद है ससुराल वाले उसे दहेज के लिए उत्पीड़ित करते हैं तथा मारपीट करते हैं ।
विदित हो कि पूर्व मे उक्त महिला के परिजनों के विरुद्ध उत्पीड़ित करने के लिए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देश पर महिला थाना पर गंभीर धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
महिला द्वारा बताया गया कि दिन शुक्रवार को उसके परिजनों द्वारा उसका चूल्हा फोड़ दिया गया था जिसके कारण वह 03 दिनों से भूंखी-प्यासी थी । खाना खाने के बाद महिला ने पुलिस का नम आंखों से धन्यवाद कहा । महुली पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जनपदवासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।