गोस मंडी की दुकानों में लगी आग, पांच जलकर स्वाहा
————————————-
दतिया। दतिया नगर के ठंडी सड़क स्थित घोष मंडी में आग लग गई। गोस मंडी में बनी मीट मार्केट की लगभग 5 दुकानों में आग लगने की खबर है। जिसमें लगभग 5 दुकानों में आग लगने से दुकानदारों का हजारों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। यह आग कैसे लगी इसके समाचार भी ज्ञात नहीं हुए हैं। लेकिन आग लगने से घोष मंडी के अंदर बनी पांच दुकानें जलकर स्वाहा हो गई है। जिसमें लक्ष्मण रायकवार, मुन्ना ठाकुर , अरविंद ठाकुर, मोहन रायकवार, आजू रायकवार की दुकानों में आग लगी। सबसे ज्यादा मुन्ना ठाकुर एवं लक्ष्मन की दुकान में आग भड़की। जिससे इनकी दुकान जलकर पूर्ण रूप से स्वाहा हो गई और इस में रखा सामान एवं मुर्गे जलकर राख हो गये है। आग की जानकारी फॉरगेट को लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम किया। तब तक दुकानों में काफी हद तक आग लगने से दुकाने जल चुकी थी। यह घटना रात 1:30 बजे की है। लेकिन आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।