दतिया। प्रति वर्ष की भांति इस बर्ष भी इंदरगढ़ क्षेत्र के सुखदेवपुरा में श्री सिद्धगुरु मंदिर की आयोजन समिति सुखदेवपुरा (भर्रोली) द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया गया।
दंगल के आयोजन में संभाग के विभिन्न जिलों शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना व झांसी, मथुरा सहित पंजाब एवं हरियाणा के पहलवानों ने अपने हुनर दिखाए। संजू पाठक धर्मेन्द्र पाठक थरेट, पीताम्बरा पीठ अखाड़े के पहलवानो भी अपने हुनर दिखाए। रैफरी मुन्ना यादव भर्रोली रहे।
आयोजन समिति में समस्त ग्रामवासियों सहित पूर्व सरपंच सरदार सिंह गुर्जर, वृन्दावन कुशवाहा, जयेन्द्र कुशवाहा, हरीसिंह कुशवाहा, चन्दन सिंह, नारायण सिंह, दयाल सिंह, हुकुम सिंह कुशवाहा, खेमराज कुशवाहा आदि की भूमिका सराहनीय रही। समिति द्वारा आयोजन में सम्मिलित कुश्ती लड़ने वाले पहलवानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 3100 रुपये, 2500 रुपये, 2100 रुपये 1500-1500 रुपये व 500-500 रुपये प्रदान किये गए।
दंगल आयोजन में 38 जोड़ो की कुश्ती हुई जिन्हें प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी पूर्व सरपंच सरदारसिंह गुर्जर ने दी।