लोकसभा निर्वाचन 2019 कलेक्टर ने स्टेशन पहुंचकर दी 12 दस्तावेजों की जानकारी
–
दतिया | 27-अप्रैल-2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत् जिले में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आरीपएस जादौन द्वारा दतिया स्टेशन पहुंचकर झेलम एक्सप्रेस पर यात्रियों को मतदान करने की समझाईश देते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान के रूप में रखे गए 12 दस्तावेजों की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से मतदान के लिए एक दस्तावेज का लाना जरूरी है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री भगवान सिंह जाटव, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, स्टेशन मास्टर श्री अग्रवाल, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री सुबोध दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह है 12 दस्तावेज
मतदाता की पहचान के रूप में निर्वाचन आयोग द्वारा जो दस्तावेज तय किए गए है उनमें मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड), पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य), सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी पहचान पत्र, बैंक पासबुक (फोटो सहित बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी), पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचानपत्र, आधार कार्ड।