संत कबीर नगर
सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे ने आज किए क्षेत्र में तुफानी जनसम्पर्क के दौरान खलीलाबाद विधानसभा अंतर्गत खलीलाबाद ब्लाक और नाथनगर ब्लाक के दर्जनों गांवों मे छोटी- छोटी जनसभा कर प्रचार को नई गति दी।।भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे जी ने ग्राम पंचायत सोनवर्षा, टुगपार ,जमुनिकला चकमहुआ सहित दर्जनों गांवों का किये दौरा
क्षेत्र की जनता ने सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे की अपील स्वीकार किया और भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को विजयी बनानें का संकल्प लिया दर्जनों गांवों के साथ ,साथ दर्जनों जगह जनसभा की और लोगो से सीधे संवाद स्थापित करते हुए इस बात के लिए सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे जी ने अस्वस्थ किया कि बिना जाती-धर्म की परवाह किये केवल क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगें प्रविण निषाद और बिना रुके हुए विकास कार्यो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ! सदर विधायक ने कहा कि संतकबीर नगर ।लोकसभा से गठबंधन की हुसीयारी चली जाएगी ,भले ही गठबंधन जितनी भी ताकत लगा लें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ताकत के आगें गठबंधन निराश व हताश दिखाई दे रही है गठबंधन व कांग्रेस ने सिर्फ लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है जिसे जनता समझ चुकी है अब जनता झुठे प्रलोभन में नही आने वाली है। उन्होंने कहा कि जनता सावधान हो गयी इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी की जादू चलने वाला है । जनता गठबंधन व कांग्रेस के कुचक्रो को समझ चुकी है ।
इस बार उनके लोक लुभावने वादे प्रलोभन धरे के धरे रह जायेगा और उन्हे करार जबाब देते हुए भाजपा को मजबुत कर इनके मंनसूबों पर पानी फेरेने का कार्य करेगें जनसंम्पर्क नुक्कड सभा के दौरान मौजूद मतदाता जनता ने उँचे सुर में बोलते हुए कहा कि वोट डालने जाना, भाजपा को विजयी बनाना है इस अवसर पर सतविंदर सिंह, उर्फ जज्जी भाजपा विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह,रामललित चौधरी, हरिदेव प्रविण निषाद भाजपा प्रत्याशी जयसवाल, शिव प्रसाद मद्देशिया, संजय सिंह राठौर,पंकज पाण्डेय, सुनिल पाण्डेय ,संतोष चौहान, परमात्मा सिंह, महात्म उपाध्याय, धीरेंद्र यादव , मुन्नी लाल निसाद , निजामुदीन ‘मुकेश हरेंद्र सिंह जगदम्बा लाल श्रीवास्तव महामंत्री, आज़ाद, राकेश पाठक, बुद्धिराम यादव समेत भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।