कलेक्टर के आदेश को तक मे रख रेत माफिया धड़ल्ले से कर रहे हैं खनन
दतिया। अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन रोकने का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का असफल प्रयास? लोकसभा चुनाव को देखते भले ही कलेक्टर ने वैध व अवैध रेत खदानों को बंद कराने के आदेश जारी कर दिया हो लेकिन कई दबंग नोकरशाह कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखकर अवैध उत्खनन में पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं?
ताजा मामला सिनावल थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोतिया का सामने आया है। जहां धड़ल्ले से रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। खनन माफिया सूर्य अस्त होते ही रात 10 बजे के बाद सोनागिर स्टेशन के सामने से अवैध रेत से भरे टैक्टर ट्रॉली लाइन लगा के निकलना शुरू कर देते है। हैरानी इस बात की है की सिनावल पुलिस दावा करती है उनके थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन पूरी तरह से बंद है। आखिर फिर रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद की धड़ल्ले से अवैध रेत का परिवहन करते हैं और जिम्मेदार सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर इतिश्री कर लेते हैं।
क्या कहते हैं सिनावल थाना प्रभारी सुधीर हिंनारिया –
मुझे पता नहीं है की रेत के टैक्टर चल रहे हैं।में दिखबा लूंगा…..?
ये क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी का बयान अपने आप मे सोचने पर विवश करता है कि क्या यह मिली भगत का प्रोग्राम है।