कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष के लिए मुरारी गुप्ता ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क
गोघारी,लमायचा,रावतपुरा,चितुंवा में मांगे वोट
फोटो –
दतिया | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव मुरारीलाल गुप्ता ने भिंड –दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया का पक्ष में दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की \ लोगों से सतत संपर्क करते हुए श्री गुप्ता ने कहा की यह लोकसभा चुनाव देश की दशा एवं दिशा तय करने वाला चुनाव है क्योंकि एक तरफ जनता से झूंठे वादे एवं जुमलेबाजी करने वाली पार्टी भाजपा पार्टी है तो दूसरी तरफ किसान एवं युवाओं की चिंता करने वाली कांग्रेस पार्टी है |
श्री गुप्ता के साथ जनसंपर्क में वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुरदास सिंह,ब्रजेन्द्र सिंह बैस,मोहर सिंह कौरव,मुन्ना गोस्वामी,वासुदेव सिंह सरपंच भी साथ रहे | मुरारी लाल गुप्ता ने अपने जनसंपर्क गोघारी से की इसके बाद ग्राम लमायचा फिर रावतपुरा एवं चितुंवा में सघन जनसंपर्क किया | श्री गुप्ता ने कहा की कांग्रेस पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने भिंड –दतिया से युवा प्रत्याशी देवाशीष को मैदान में उतारा है आप युवा देवाशीष को विजय बनाकर राहुल जी के हाथ मजबूत करें | श्री गुप्ता के जनसंपर्क में संतोष यादव ल्मायचा,लालाराम यादव,हरिराम यादव,ठाकुरदास आदिवासी,राजाराम आदिवासी,जगदीश अहिरवार,राजू अहिरवार,,गंगाराम,जीतेंद्र ,विनोद,मोहर सिंह,पवन,अजय,मनोज आदि मौजूद रहे |