संवाददाता – बृजेंद्र बंसल मालनपुर 9826421651
मालनपुर/ मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नोनेरा में 29 /30 की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया जानकारी के अनुसार ग्राम नौनेरा में रहने वाले जनक सिंह जाटव पुत्र बाबूराम जाटव उम्र 45 बरस रात्रि में घर के बाहर भूसा डाल रहे थे तभी अज्ञात चोर घर में घुसकर बक्से में रखें 1 जोड़ी सोने के फूल 1 जोड़ी सोने के बाला 6 लच्छे चांदी के एक जोड़ी बिछिया 1 जोड़ी तोडिया चांदी की और 12 हजार रुपए नगदी समेट ले गए इसी प्रकार जसवीर पुत्र भागीरथ प्रसाद जाटव उम्र 45 बरस के घर में भी अज्ञात चोर घुस गए और घर में रखे बक्से में से एक सोने का हार चार सोने की अंगूठी एक सोने का मंगलसूत्र एक सोने की जंजीर एक जोड़ी झुमकी सोने की दो सोने की चूड़ी एक सोने का ओम एक करदोनी चांदी की दो चपेटा चांदी के और 22 हजार रुपए नगद ले उड़े सुबह पता चलने पर पुलिस को बताया और थाने जाकर रिपोर्ट की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है