मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत-:
बीएसडब्ल्यू छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
समुदाय को मताधिकार की शक्ति से परिचित कराएं- उपाध्याय
लोकतंत्र के त्योहार में सभी सहभागी बनें – रामजीशरण राय
दतिया। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत संचालित स्वीप कार्यक्रम में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मेंटर यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित बीएसडब्ल्यू छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति अरविन्द उपाध्याय प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रहे। श्री उपाध्याय ने उपस्थित प्रतिभागियों को स्वयं मतदान करने व समुदाय को मताधिकार की शक्ति से परिचित व मताधिकार का उपयोग कराने की शपथ दिलाई। साथ ही आव्हान किया दिव्यांग व महिला मतदाताओं को जागरूक करने व उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुचने में मदद की बात कही।
विशिष्ट अतिथि बंशीलाल पटवा मेंटर ने कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित करने की बात कही वही अध्यक्षता कर रहे रामप्रसाद कोली मेंटर ने कहा कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मताधिकार का उपयोग करना है ताकि अच्छे प्रतिनिधि चुनकर आसकें।
कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शाक्य ने किया। स्वदेश संस्था संचालक व पीएलव्ही रामजीशरण राय ने लोकतंत्र के त्योहार में सभी से सहभागी बनने की अपील की। कार्यक्रम में देवेन्द्र बौद्ध नव सहभागी संस्था, भानुमति शाक्य व पीयूष राय, बलवीर पांचाल सहित अन्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अंत मे आभार व्यक्त बलवीर पांचाल द्वारा किया गया। उक्त जानकारी संस्था संचालक रामजी शरण राय ने दी।