सिंधिया का विशेष विमान से दतिया आगमन
दतिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस महासचिव सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का विशेष विम से हवाई पट्टी पर आगमन हुआ जहाँ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा सिरौनिया, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, महेश गुलावानी, NSUI जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, नरेंद्र गुर्जर, विष्णु गुर्जर, अंकित पटैल, राघवेन्द्र उर्फ सोनू पटैल, सुनील तिवारी, सुरेश झा, सौरभ श्रीवास्तव, संतराम सिरौनिया, हरिओम त्रिपाठी, आदिल खान सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं।
हवाई पट्टी से सड़क मार्ग से कार के काफिले के साथ वे शिवपुरी के लिए रवाना हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे लोकसभा क्षेत्र के रास्ते मे पड़ने वाले ग्रामों में जन सम्पर्क करते हुए शिवपुरी पहुंचेंगे।