उमेश पुत्र रामदीन यादव ग्राम गोपियापुर की उसके छोटे भाई रमेश से कहासुनी हो गई थी तथा एक थप्पड़ मार दिया था व गाली गलौज भी परिवार में हुआ था । तथा उमेश के घर में उसके बड़े चाचा रामअधार के लड़के जिसकी पूर्व में मृत्यु हो गई थी, आज ही दसवां था, सारे लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे । आज यह पारिवारिक कारणों से परेशान होकर उस समय जब प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री रणधीर कुमार मिश्रा चुनाव ड्यूटी हेतु चुनाव ब्रीफिंग में जा रहे थे, गाड़ी को जैसे ही फोन से वार्ता करने के लिए गाड़ी को किनारे लगाए उसी बीच में उमेश पुत्र रामदीन अपना मोबाइल नीचे रखकर मुखलिशपुर कुआनो नदी में छलांग लगा दिया । प्रभारी निरीक्षक की टीम द्वारा तत्काल अपनी गाड़ी में मौजूद रस्सा को निकाल कर नदी में फेंक कर उमेश की जान बचाई गई । तत्पश्चात उसे थाने लाकर उसके इस कृत्य के बारे में पूछताछ किया जा रहा है तथा उसे भविष्य में ऐसा कदम ना उठाने के बारे में मानवीयता के दृष्टिकोण के तहत समझाया बुझाया जा रहा
Related Articles
भयंकर बीमारी को दावत दे रहा मेहदावल नगर पंचायत का यह मोहल्ला
(नगर पंचायत मेहदावल /संत कबीर नगर) मेहदावल नगर पंचायत का यह मोहल्ला अपनी बेबसी पर रो रहा है राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट पंचायत अध्यक्ष मेहदावल व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मोती लाल जायसवाल जी कि करतूतों का हो रहे शिकार नगर वासी जहां एक तरफ सरकार सफाई पर जोर दे रही है वही […]
यूपी काप ऐप के माध्यम से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन के निस्तारण मे जनपद संतकबीरनगर का प्रदेश मे प्रथम स्थान
यूपी काप ऐप के माध्यम से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन के निस्तारण मे जनपद संतकबीरनगर का प्रदेश मे प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित ऐप “यूपी काप” के माध्यम से गाड़ियों की चोरी, लूट की घटनाएं, मोबाइल स्नैचिंग, बच्चों की गुमशुदगी और साइबर अपराध से जुड़े अन्य मामलों में अज्ञात के खिलाफ […]
शहर हो या देहात, दिन हो या रात, यूपी – 100 है सबके साथ
लगातार तीसरी बार न्यूनतम समय मे शिकायतो का त्वरित निस्तारण कर डायल – 100 सेवा संतकबीरनगर का बस्ती परिक्षेत्र मे प्रथम स्थान “शहर या देहात, दिन हो या रात, यूपी – 100 है सबके साथ” उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल – 100 सेवा कॉल पर प्राप्त शिकायतो पर तत्तपरता से कार्यवाही को न्यूनतम समय मे […]