पहली बार वोट डालकर निभाई है अपनी जिम्मेदारी
भिण्ड लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये 12 मई को होने वाले मतदान में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे नये मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। एक जागरुक मतदाता होने की अपनी जिम्मेदारी निभाकर अच्छा महसूस हो रहा है। साथ ही लोकतंत्र के इस महात्यौहार में हमने अपना वोट देकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी निभाई है।
यह अनुभव साझा किया जिले की भिण्ड विधानसभा अन्तर्गत आने वाले शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1 के मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहली बार वोट डालने पहुंची 18 वर्षीय नंदनी उपाध्याय, रष्मी शर्मा, और रीनू जैन ने। नंदनी और रष्मी ने बताया कि हमने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, और लोकसभा निर्वाचन 2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।