
दतिया। सेवड़ा विधानसभा के ग्राम लोधीपुरा में नाराज ग्रामीणों के बीच कांग्रेस युवा नेता केशव यादव पहुचे। केशव ग्रामीणों से चर्चा की ओर समझाने का प्रयास किया। केशव यादव प्रयास रंग लाये और ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने का फैसला किया। केशव यादव की समझाइश के वाद ग्रामीण जन मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुचे। ग्राम लोधीपुरा में मतदान शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि लोधीपुरा सरपंच के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हुए थे और लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने मतदान करने से इंकार कर दिया था। सिर्फ 15 वोट डलने के बाद मतदान रुक गया था। ग्रामीण ने सरपंच पर शासकीय राशि हड़पने का आरोप लगाया था। ग्रामीण ग्राम में धन राशि का आहरण करने के बाद भी निर्माण कार्य नही होने से नाराज है तथा सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे।