गोराघाट पुलिस की 20 घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही
————————————-
दतिया। गोराघाट पुलिस ने मृतक भगबान दास वघेल के हत्यारोपी में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को
बड़ोनकला के पास जंगल मे से गिरफ्तार किया है। मृतक भगवान दास बघेल की मौत के बाद आरोपी फरार चल रहे ओर जंगल मे छिपे हुए थे। उल्लेखनीय है कि थाना गोराघाट के क्षेत्र बड़ोनकला गांव में धोर्रा निवासी भगवान सिंह बघेल की बड़ोनकला के ही बल्ली तिवारी, अखिलेश तिवारी, राजेंद्र गूजर, मंगल जाटव तथा रवि नाई ने विगत 14 मई को रंजिशन मारपीट कर दी थी। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घायल होने पर भगबान दास को दातिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, यहाँ से ग्वालियर तथा ग्वालियर से दिल्ली रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान कल दिल्ली में उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मौत के बाद उसके भाई राजू वघेल की रिपोर्ट पर बल्ली तिवारी, अखिलेश तिवारी, रवि नाई, राजेन्द्र गुर्जर एवं मंगल जाटव के खिलाफ दर्ज हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दविश दे रही थी। जिगना पुलिस को मुखबिर जरिये राजेंद्र गूजर तथा मंगल जाटव की बड़ोनकला के पास जंगल में छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती एवं अति.पु.अ. मंजीत चावला के निर्देशन मे थाना प्रभारी गोराघाट संतोष मिश्रा द्वारा पुलिस बल के साथ रिपोर्ट के 20 घंटे के अंदर आरोपी राजेंद्र गूजर तथा मंगल जाटव को बड़ोनकला के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गणों से अन्य आरोपियों की पूछताछ की जा रही है।