
बरदहिया बाजार में दिसम्बर माह में हुई चोरी का खुलासा
पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर श्री आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान तथा लोकसभा निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने की दिशा में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन में बीती रात प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम चौकी प्रभारी बिड़हर घाट उ0नि0 राजाराम यादव मय हमराहियान के उमरिया चौराहे पर रात्रिगस्त में मौजूद थे कि स्वाट प्रभारी करूणाकर पाण्डेय खलीलाबाद संत कबीर नगर की सूचना पर जनपद अम्बेडकर नगर के शातिर अपराधी आशाराम उर्फ भोपल पुत्र पुट्टी सा0 सेमरामानापुर थाना जहाँगीरंगज जनपद अम्बेडकर नगर जो भिन्न-भिन्न जनपदों में घूमकर रूपयों से भरे बैग को धोखे से चुराने का कार्य करता है, को नेतवापुर ढाबे पर समय 04 बजे पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से 06 अदद प्रतिबंधित कारतूस 303 बोर तथा कोतवाली खलीलाबाद में बरदहिया बाजार में हुई चोरी का 5100 रू0 भी बरामद हुआ । पूछने पर बता रहा है कि ये गैंग बनाकर कार्य करता है जिसमें मनोज पुत्र आशाराम व बबलू पुत्र हरिलाल सा0 सेमरामानापुर थाना जहाँगीरंगज जनपद अम्बेडकर नगर भी शामिल रहते हैं जो भिन्न-भिन्न जनपदों में, कस्बों में घूम-घूमकर चोरी का काम अंजाम देते हैं ।
बरामदगी:-
06 अदद प्रतिबंधित कारतूस 303 बोर
बरदहिया बाजार में हुई चोरी का 5100 रूपया नकद
गिरफ्तार अभियुक्तः-
आशाराम उर्फ भोपल पुत्र पुट्टी सा0 सेमरामानापुर थाना जहाँगीरंगज जनपद अम्बेडकर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा मय हमराह हे0का0 भीमसेन, का0 आकाश कुमार थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर
उ0नि0 राजाराम यादव चौकी प्रभारी बिड़हर घाट मय हमराह हे0का0 सुभाष चन्द्र थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर