
ऑफिसियल क्लब विजिट लेंगे 3053 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर माननीय श्री प्रियेश भण्डारी जी
दतिया/ रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन दतिया के तत्वावधान में दिनाँक 19 मई रविवार प्रातः 10 बजे क्लब द्वारा किए गए कार्यक्रमों समीक्षा व आगामी रणनीति तय करने एवं क्लब को और बेहतर कार्य करने के साथ ही प्रोत्साहित करने हेतु माननीय रोटे. श्री प्रीयूष भंडारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3053, रोटे. श्री अतुल खंडेलवाल असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का दतिया आगमन हो रहा है।
इनके आगमन पर क्लब की ओर से होटल तान्या & रिसोर्ट (मोटल होटल) ग्वालियर रोड दतिया पर स्वागत किया जाएगा। स्वागत उपरांत होटल तान्या & रिसोर्ट (मोटल होटल) ग्वालियर रोड दतिया में सभी उपस्थित सदस्यों व आमन्त्रित साथियों के साथ बैठक की जावेगी।
इसके बाद रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन की कार्यकारिणी के साथ बैठक व अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की जावेगी।
तदोपरांत प्रीयूष भंडारी व अतुल खंडेलवाल जी भोजन कर चैतन्य आश्रम, हनुमान गढ़ी पर दर्शन, गौशाला भ्रमण कर झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव रोटे. रामजीशरण राय द्वारा होगा। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष रोटे. पंकज जड़िया ने दी ।
क्लब कोषाध्यक्ष तन्मय मिश्र ने सभी रोटोरियन से कार्यक्रम मे समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।