
बाइक सवार दो युवकों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम
—————————————-
डबरा। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम लोहगढ के पास उस समय सन्नाटा छा गया जब एक मयूर नमकीन कंपनी में सेल्समेन के पद पर कार्य करने वाले युवक के साथ शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशो ने कट्टे की नोक के आधार पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
देहात थाना प्रभारी आईपीएस पुनीत गेहलोद ने बताया कि पीड़ित अरविन्द सिंह राणा निवासी बिजौली जो कि मंयूर नमकीन कंपनी में सेल्समेन के पद पर कार्य करता है। पीड़ित युवक भितरवार से नमकीन कारोबार का पैसा लेकर आ रहा था। तभी ग्राम लोहगढ के पास अज्ञात बदमाषों ने फरियादी के सिर पर कट्टा अड़ाकर रूपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए।
फरियादी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि फरियादी के बैग में 87 हजार रूपये थे। गौरतलव है कि बाइक सवार अज्ञात लुटेरे फरियादी का मोबाइल बैग में से निकालकर खेत में फैंककर चले गए और सिर्फ बैग में रखे रूपये ही अपने साथ लेकर भागे हैं। पुलिस ने फरियादी की रिर्पोट के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चूंकि बदमाश लुटेरे कृषि उपज मंडी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस इनकी जांच में जुट गई है।