
थरेट( दतिया) : Ramjisharan Rai RB News India- अपनी माँ और मौसेरी बहिन के साथ माता रतनगढ़ के दर्शन करने जाते समय बोलेरो ने बाइक सवार सोनू को जोरदार टक्कर मारी। जिससे सोनू की घटना स्थल पर ही मौत ही गई। सोनू के साथ बाइक पर सवार उनकी माँ व बहिन गम्भीर रूप से घायल ही गई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया गया। बोलेरो की जोरदार टक्कर से घायल दोनों महिलाएं ग्वालियर रैफर ग्राम सोड़ा का रहने वाला था मृतक ।
रतनगढ़ दर्शन करने जा रहे बाइक सवार युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर सवार मां एवं बहन घायल हो गई घायलों को इंदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया दोनों महिलाओं म्रतक की माँ और बहिन को ग्वालियर रैफर किया गया मां की हालत ज्यादा गंभीर है।
थाना गोंदन के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोडा निवासी सुलभ श्रीवास्तव उर्फ सोनू (अतिथि शिक्षक) पुत्र मिथिलेश श्रीवास्तव उम्र 27 साल अपनी मां सरोज पत्नी मिथिलेश श्रीवास्तव उम्र 50 वर्ष मौसेरी बहन पिंकी पुत्री नरेंद्र सिंह श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिमरिया थाना डबरा बाइक बोलेरो चालक , रामेश्वर पटेल ग्राम केडी थाना उनाव रोड छतरपुर ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मारी बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत मां और बहन गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। बोलोरो चालक मौके से फरार हो गया हादसे के बाद वहां काफी लोग जुट गए।
स्थानीय नागरिकों की सूचना पर थरेट पुलिस को सूचना दी। थरेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा दोनों महिलाओं म्रतक की माँ और बहिन की हालत गंभीर को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया शव पीएम कर परिजनों को सौंपा गया थरेट पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।