**
भिण्ड भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ आज प्रातः 8 बजे से मतगणना एमजेएस कॉलेज भिण्ड में प्रारंभ होगी। प्रषासन एवं पुलिस की सारी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं मतगणना स्थल पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्षों सहित स्ट्रांग रूम से लेकर उन गलियारों में भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए है, जहाँ से होकर ईवीएम गणना कक्ष तक पहुँचेंगीं।
मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में पूरी निष्पक्षता के साथ सम्पन्न होगा। स्ट्रांग रूम प्रेक्षकगण एवं प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खोले जायेंगे। जिले के हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती रेण्डम रूप से अनिवार्यतः की जायेगी।
*अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही मिलेगा प्रवेश*
मतगणना परिसर में अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। विधानसभावार प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश पत्र के रंग अलग-अलग होंगे।
*पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी*
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 23 मई को प्रातः 8 बजे पहले डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके लिए एक मतगणना एजेण्ट की नियुक्ति अलग से की जा सकती है। डाक मत पत्रों की गिनती के समय संवीक्षा की जायेगी। यदि कोई गलती मिलती है या मत पत्र क्षतिग्रस्त पाया जाता है तो उसे रद्द कर दिया जायेगा।