**
भिण्ड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई 2019 को प्रातः6 से कार्य समाप्ति तक कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो एवं उनके सहयोग हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी कानून व्यवस्था की दृष्टि से मतगणना स्थल शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार ने आदेष जारी कर नायब तहसीलदार अटेर श्री रमाषंकर सिंह को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिनकी ड्यूटी महाविद्यालय की प्रवेष द्वार नम्बर दो पर रहेगी। उनके सहयोग में पटवारी तहसील भिण्ड श्री अमित शर्मा को लगाया गया है। इसीप्रकार नायब तहसीलदार मिहोना श्री राजेन्द्र सिंह मौर्य को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं इनके सहयोग में पटवारी तहसील भिण्ड श्री अवधेष सिंह भदौरिया रहेंगे। जिनकी ड्यूटी प्राचार्य कक्ष के पास रहेगी।
नायब तहसीलदार अटेर श्री विजय कुमार त्यागी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं इनके सहयोग में पटवारी तहसील भिण्ड श्री संदीप सिंह को लगाया गया है। इनकी ड्यूटी अभ्यर्थी/अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता के प्रवेष द्वार पर रहेगी। इसीप्रकार नायब तहसीलदार गोरमी श्री अरूण सिंह गुर्जर को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग में पटवारी तहसील भिण्ड श्री अनुराग त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। इनकी ड्यूटी मतगणना अधिकारी/कर्मचारी के प्रवेष द्वार पर लगाई गई है। उक्त अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने मजिस्ट्रीयल बेंज एवं परिचय पत्र के साथ आवंटित कर्तव्य स्थल पर नियत दिनांक व समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।