भिण्ड लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत 23 मई 2019 को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड पर विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13 गोहद (अजा) की मतगणना कराई जावेगी। इस मतगणना के दौरान नियत स्थल पर मोबाईल एवं धूम्रपान का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों एवं शासकीय गणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवक गणना स्थल पर मोबाइल, केल्कुलेटर, खाने-पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं जा सकेंगे। मतगणना अभिकर्ताओं को केवल एक पेन एवं दो कागज ही ले जाने दिया जाएगा।
इसीप्रकार मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर मोबाईल, धूम्रपान संबंधी वस्तुएं जैसे जर्दा, पान, सुपारी, पाउच, बीड़ी, सिगरेट आदि साथ ले जाना व इसका उपयोग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।