लोकतंत्र को मजबूत करने मतदान अवश्य करें -रामजी राय
मताधिकार का उपयोग स्वयं करें व दूसरों को प्रेरित करें – नरेन्द्र शर्मा
दतिया। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा निर्वाचन 2018 में लोकतंत्र को मजबूत बनाने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मेंटर यूथ क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सामुदायिक संगोष्ठी व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से संचालित अभियान में प्रभारी सरदार सिंह गुर्जर व बलवीर पांचाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में समुदाय को निष्पक्ष, निर्भिकतापूर्ण व निडर होकर बिना लोभ लालच के अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
अभियान की गतिविधियों में स्वदेश संस्था के संचालक व चेंजमेकर रामजीशरण राय ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अधिक से अधिक करने की अपील की साथ ही मताधिकार के उपयोग के लिए सभी को प्रेरित करें आव्हान किया।
ग्राम सेरसा में लोकतंत्र के अभियान में जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य, श्रम पदाधिकारी निशाजहाँ, सरपंच सेरसा उत्तम सिंह, प्रहलाद बघेल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
अभियान के जागरूकता दल में साहित्यकार वीरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट अशोक चौबे, सुवेश भार्गव, पीयूष राय, रुद्रेश गुर्जर, अभय दांगी, अजय दांगी, शुभम पाल, बिक्की बुन्देला आदि सम्मिलित हैं। उक्त जानकारी अभियान प्रभारी सरदार सिंह गुर्जर ने दी।