राजगढ ब्रेकिंग!
लोकायुक्त इंदौर की कार्यवाही पटवारी.ह. नं. 33 अमोदिया दलपुरा के पटवारी नारायण पाटीदार द्वारा फरियादी राकेश परवार निवासी दलपुरा थाना राजगढ़ के द्वारा पिता पुत्र के आपसी बटवारा नामंत्रण के लिए ₹24000 रिश्वत की मांग की जा रही थी आज दिनांक 27.05. 2019 को रिश्वत राशि की प्रथम किस्त के रूप में ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी नारायण पाटीदार को रंगे हाथों पकड़ा गया भ्र.नि. अ. संशोधित 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल के साथ निरीक्षक विजय चौधरी निरीक्षक राहुल गजभिए आरक्षक पवन आदित्य एवं चंद्र मोहन बिशष्ट शामिल