
कई मुकदमों में वांछित थे अभियुक्त
पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर श्री आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक 29.05.19 को निरीक्षक अपराध थाना धनघटा संजय कुमार पाण्डेय द्वारा मय पुलिस टीम चौकी प्रभारी पौली उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार तिवारी व उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी मय हमराहियान के रात्रिगस्त, देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर डुहिया पुल पर टप्पेबाजी व एटीएम से फ्राड करने वाले शातिर अपराधी 1. बलवन्त कुमार सैनी पुत्र स्व0 सिद्धू प्रसाद सैनी सा0 हैसर बाजार थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर 2. जनार्दन यादव पुत्र रामहौसला यादव सा0 छतियारी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर 3. पवन कुमार यादव पुत्र श्रवण यादव सा0 छतियारी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को डुहिया पुल पर समय 03.45 बजे पकड़ लिया गया । गिरफ्तारी व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 08 अदद सोने के जेवरात, 600 नशीली गोली अल्प्राजोलम, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद मोटर सायकिल, 03 अदद मोबाइल फोन व जामातलाशी से 310 रू0* बरामद हुआ । पूछने पर बता रहे हैं कि ये गैंग बनाकर कार्य करते हैं जो अलग-अलग स्थानों व जनपदों में घूमकर टप्पेबाजी व एटीएम से फ्राड करने का काम अंजाम देते हैं जिसमें अनुभव दूबे, आदित्य तिवारी व कल्लू भी इन लोगों के साथ काम करते हैं जो स्विफ्ट डिजायर कार से मौके से भागने में सफल हो गये थे । गिरफ्तारी अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
बरामदगी:-
08 अदद सोने के जेवरात (02 अदद मंगलसूत्र, 02 अदद मारवाड़ी नथिया, 04 अदद कान का झाला)
600 नशीली गोली अल्प्राजोलम
01 अदद तमंचा 315 बोर
02 अदद जिन्दा कारतूस
03 अदद मोबाइल फोन
02 अदद मोटर सायकिल
जामातलाशी से 310रू0 नकद
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. बलवन्त कुमार सैनी पुत्र स्व0 सिद्धू प्रसाद सैनी सा0 हैसर बाजार थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर
अपराधिक इतिहास बलवन्त
मु0अ0सं0 (i) 179/19 धारा 379 IPC (ii) 222/19 धारा 419/420 IPC (iii) 223/19 धारा 8/22 NDPS Act
2. जनार्दन यादव पुत्र रामहौसला यादव सा0 छतियारी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
आपराधिक इतिहास जनार्दन
मु0अ0सं0 (i) 179/19 धारा 379 IPC (ii) 222/19 धारा 419/420 IPC (iii) 224/19 धारा 3/25 Arms Act
3. पवन कुमार यादव पुत्र श्रवण यादव सा0 छतियारी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
आपराधिक इतिहास पवन
मु0अ0सं0 222/19 धारा 419/420 IPC
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी, हे0का0 सुभाष चन्द्र, हे0का0 अर्जुन प्रसाद, का0 अनिल यादव, का0 एहतेशाम थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर