*भिंड – आचार संहिता हटते ही पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने कई थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर, कोतवाली सब इंस्पेक्टर अनिल रघुवंशी को सौंपी, संजय सिंह फूप, रविन्द्र गुर्जर उमरी, अमर सिंह मिहोना, मनोज राजपूत दबोह, सुरेश शर्मा नयागांव, अनिल गुर्जर अमायन, नरेंद्र कुशवाहा भारोली, संजीव मावाई को रौन, अजय यादव गोहद चौराहा, कोशलेंद्र गुर्जर सूरपुरा थाना प्रभारी बनाया*
*भिंड – डीजे चलाने रंगदारी में पुलिस जवानों को युवक पर गोली चलाना पड़ा महंगा, दोनों पुलिस आरक्षक रघुवीर सिंह और भरत त्यागी निलंबित, घटना के दिन से दोनों आरक्षक फरार, दोनों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज पुलिस ने तलाश की शुरू, गोली लगने से घायल युवक आलोक सिंह खतरे से बाहर*
*भिंड – पति ने की थी पत्नी की हत्या, घटना के 8 महीने बाद पुलिस ने किया खुलासा, किसी गैर महिला से संबंध होने के चलते पति आशीष यादव ने पत्नी सविता की की थी हत्या, हत्यारा आरोपी पति फरार, देहात थाना क्षेत्र के जामपुरा में मिली थी लाश*
*भिंड – केंद्र सरकार की लक्ष्य योजना में जिला चिकित्सालय को मिल सकता है अब्बल दर्जा, बीते रोज दिल्ली से आई टीम ने किया चिकित्सालय का सघन निरीक्षण, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने केंद्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग चला रहा है लक्ष्य योजना, कायाकल्प योजना में लगातार 4 वर्ष से अब्बल आ रहा है भिंड जिला चिकित्सालय, लेकिन चिकित्सक और स्टाफ की भारी कमी*