दतिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएस गौतम का विवादित टिप्पणी का बहुचर्चित मामला होता जा रहा है। मामला सामने आने के बाद से अभी तक प्राचार्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ा एतराज जता रहा। इसी के चलते विद्यार्थी परिषद ने आज वुधवार को हेरिटेज में प्रेस की है। प्रेस के बीच विद्यार्थी परिषद ने पुलिस प्रशासन को कालेज प्राचार्य डॉ एसएस गौतम को गिरफ्तार करने के लिये 24 घण्टो समय दिया। समयावधि में गिरफ्तारी नही होने पर विद्यार्थी परिषद ने जिलाबन्द की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विवेक सिरोठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अल्टीमेटम है। मालूम हो कि गोविन्द महाविद्यालय के प्राचार्य ने सरस्वती मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कॉलेज प्राचार्य को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए साथ ही उन्हें पद से पृथक किया जाए। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बंद करेगा। इस दौरान अनुराग शर्मा, राहुल राजा, हेमु राजा, अंकित गुप्ता भी मौजूद रहे।