बालमंच के सदस्यों ने क्षेत्र में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने की सहमति जताई
बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता भावी पीढ़ियों को बनाएगी अधिकार सम्पन्न- डॉ. कामिनी
दतिया। क्षेत्र में बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता लाने एवं समुदाय को जागरूक करने हेतु चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी (सीआरओ) भोपाल के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया व श्रीशिवनारायण लोक कल्याण समिति सेंवढ़ा के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय बाल अधिकार मंच सेंवढ़ा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पी.एन. शर्मा (अध्यक्ष) ने करते हुए ब्लॉक में बाल अधिकारों के संरक्षण करने हेतु आवश्यक प्रयास करने पर सहमति जताई। वरिष्ठ साहित्यकार व मंच की उपाध्यक्ष डॉ. कामिनी ने बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता के माध्यम से भावी पीढ़ियों को अधिकार सम्पन्न बनाएगी अतः हम सबको अधिकारों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद ओमप्रकाश दीक्षित ने किया।
स्वदेश संस्था के संचालक व बालमित्र रामजीशरण राय ने मंच गठन के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए मंच कार्यकारिणी के कर्तव्यों की जानकारी दी साथ ही किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार के प्रावधानों व प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में आवश्यक जानकारी दी। जिला बाल अधिकार मंच के सदस्य सरदार सिंह गुर्जर ने लैंगिक हिंसा से बालकों का संरक्षण अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।
मंच के सचिव गजेन्द्र पाण्डेय ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में व्यापक रूप से बताया। पत्रकार राहुल राजावत, राहिम् मलिक ने बाल अधिकारों पर अभियान में आवश्यक सहयोग करने की सहमति जताई। इस अवसर पर मंच कार्यकारिणी के एडवोकेट जयशंकर उपाध्याय, रामेन्द्र पाठक, समाजसेवी कमलेश चौबे, बन्दना सक्सेना, रामकुमार गुप्ता, बलवीर पांचाल, सुवेश भार्गव, पीयूष राय, पत्रकार राहुल राजावत, राहिम मलिक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में मंच के सचिव गजेन्द्र पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था के पीयूष राय ने दी।